scriptभू माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बाराबंकी पुलिस व प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर की 22 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क | Barabanki police administration attached property dealer's property | Patrika News
बाराबंकी

भू माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बाराबंकी पुलिस व प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर की 22 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क

बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं व तस्करों पर शिंकजा कसने के अभियान के तहत एक प्रापर्टी डीलर की 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। रेजिडेंसी नाम की कंपनी के मालिक संजय सिंगला पर एक ही प्लाट व मकान की दो से तीन लोगों को रजिस्ट्री कर धन अर्जित करने का आरोप है।

बाराबंकीJun 14, 2022 / 05:59 pm

Karishma Lalwani

UP Police

UP Police

बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं व तस्करों पर शिंकजा कसने के अभियान के तहत एक प्रापर्टी डीलर की 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। रेजिडेंसी नाम की कंपनी के मालिक संजय सिंगला पर एक ही प्लाट व मकान की दो से तीन लोगों को रजिस्ट्री कर धन अर्जित करने का आरोप है। इसकी रिपोर्ट शनिवार को ही पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को भेज दी थी। डीएम की मुहर लगते ही पुलिस-प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर संजय सिंगला 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की की है। बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा की गई भू माफियाओं पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप का माहौल है।
प्रॉपर्टी की कीमत 22 करोड़ रुपये

बता दें कि रेजिडेंसी नाम की कंपनी के मालिक संजय सिंगला पर बाराबंकी नगर कोतवाली में गैंगेस्टर का मामला दर्ज है। लखनऊ निवासी प्रापर्टी डीलर संजय सिंगला पर एक ही प्लाट व मकान की दो से तीन लोगों को रजिस्ट्री कर धन अर्जित करने का आरोप है। इसकी विवेचना में उसके लखनऊ के गोमतीनगर स्थित तीन आलीशान मकान व भूहेरा स्थित प्रापर्टी जिसकी कुल कीमत 22 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति की आज बाराबंकी पुलिस व प्रशासन की टीम ने कुर्क कर ली। बतादें कि तीन जून को नगर कोतवाली में कंपनी के मालिक संजय सिंह सिंघला पर गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। इस पूरे मामले की जांच के बाद यह कुर्की की कार्यवाही की गई है।
पैसे ले लिए लेकिन नहीं कराई रजिस्ट्री

बाराबंकी एसपी अनुराग वत्स ने बताया है कि बाराबंकी में एक बड़ा भूमाफिया है, जिसका नाम संजय सिंघल है। इसने बाराबंकी के विभिन्न स्थानों पर रेजीडेंसी डिवेलप करने के नाम पर तमाम ऐसे लोगों के साथ फ्रॉड किया। लोगों से पैसा ले लिया उन्हें रजिस्ट्री नहीं कराई और जिन्हें रजिस्ट्री कराई उन्हें कब्जा नहीं दिया इसी पैसे से उसने बहुत सारी जमीनें खरीदी। ऐसे ही संजय सिंघल की जमीन चिन्हित की गई है जिसमें पुलिस व प्रशासन की टीम ने अतिरिक्त मेहनत कर इसमें पहले ही डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्की है। 22 करोड़ संपत्ति की कुर्की जो संजय सिंघल और उनके परिवार द्वारा ऐसे धन अर्जित करके बनाई गई थी। उसकी बाराबंकी पुलिस व प्रशासन द्वारा कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News/ Barabanki / भू माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बाराबंकी पुलिस व प्रशासन ने प्रॉपर्टी डीलर की 22 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो